Fri. Nov 22nd, 2024

MP में दूसरी पत्नी ने सरपंच पति को तीसरी महिला संग रंगेहाथ पकड़ा, सड़क पर करने लगी ढिशूम-ढिशूम

मध्यप्रदेश में नीमच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सरपंच को तीसरी महिला के साथ घूमते देख उसकी दूसरी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने पति का वाहन रुकवा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच की पहली और दूसरी पत्नी से है दो-दो बच्चे है।

बताया जा रहा है कि दूसरी पत्नी को अपने सरपंच पति पर पहले से ही शंका थी, जिसके चलते वह बीते कई दिनों से उसका पीछा कर रही थी। ऐसे में बुधवार को उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के बाद दूसरी पत्नी ने पति के साथ मौजूद महिला की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच पति सहित दूसरी पत्नी और महिला तीनों को नानाखेड़ा थाने पर ले गई।

यह घटना नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत की है, जहां के सरपंच जितेंद्र माली (45) अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन आए थे। वे यहां इंदौर रोड स्थित लालगेट के पास प्रकाश होटल में रुके थे। बुधवार को सुबह सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठकर होटल से निकले ही थे कि उनकी पत्नी ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद सरपंच की दूसरी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें सरपंच की पत्नी कार में पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को पीटती दिख रही है।

महिला व पति दोनों को समझाया, दोनों नहीं माने

तीसरी महिला के साथ मारपीट करने वाली सरपंच की दूसरी पत्नी उषा ने बताया कि कुछ दिन पहले पति और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच मैसेज पर हुई बातचीत देखकर मुझे उनके संबंधों की जानकारी लगी। इसके बाद उनके कई फोटो भी मेरे हाथ लगे। पति को समझाया तो बच्चों की दुहाई देकर पैर पकड़कर माफी मांगने लगे साथ ही उन्होंने बताया कि लड़की ने मेरे कुछ वीडियो बना रखे हैं और वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है।’ महिला ने बताया कि युवती मेरे पति को लंबे समय से प्रताड़ित कर रही थी और अबतक बहुत पैसे ऐंठ चुकी है।

आगे महिला ने बताया, ‘इसके बाद मैंने युवती को भी समझाया कि हमारे दो बच्चे हैं, वो पहले से शादीशुदा हैं और आप बहुत कम उम्र की हो। लेकिन बहुत समझाने के बाद भी वो नहीं मानी। कल मुझे दोनों के उज्जैन जाने की जानकारी लगी, जिसके बाद इनका पीछा करते हुए मैं उज्जैन पहुंची और यहां पर दोनों को पकड़ लिया।’

पहली शादी 20 साल व दूसरी शादी 15 साल पहले हुई

बता दें कि सरपंच की पहली शादी सपना माली के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद सरपंच ने करीब 15 साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में पदस्थ उषा आर्य से दूसरी शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा। जितेंद्र माली के दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं। सरपंच की दूसरी पत्नी उषा का आरोप है कि जितेंद्र आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक युवती से तीसरी शादी करना चाहता है। इसके चलते वो दोनों पत्नियों के साथ मारपीट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *