SDM थप्पड़ कांड के बाद भड़की हिंसा; कई जगह पत्थरबाजी और आगजनी
समरावता में पुलिस द्वारा नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। उनके समर्थकों ने आगजनी कर पुलिस पर पथराव किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग भी की।
जानकारी के मुताबिक, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ ने 12 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने और उनके सिर से खून बहने की भी सूचना है।
भीड़ के बेकाबू होने के बाद पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी भी पहुंच गए हैं। अभी तक हिंसा जारी है, और प्रशासन स्थिति को शांत करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।