Tue. Apr 29th, 2025

जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही ये बड़ी बात

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले-आज का दिन यह वाकई हमारे लिए अद्भुत दिन है जनजाति समाज के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला दिन है हम सब जानते हैं आज का दिन इस मध्य प्रदेश की धरती पर खासकर जनजातियों के मामले में देश में सबसे ज्यादा हैं।

सिंचाई के लिए और पीने के लिए भी दिया जाएगा
मालवा के टंट्या मामा के नाम से अंग्रेजों के छक्के छूट जाते थे हमारी सरकार ने खरगोन के नए विश्वविद्यालय का नाम इनके नाम पर किया है। यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा है। बाणसागर बांध के पानी का प्रयोग शहडोल के विकास के लिए भी किया जाएगा सिंचाई के लिए और पीने के लिए भी दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पारंपरिक लोकनृत्यों गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना नृत्यों की प्रस्तुतियां लोक कलाकारों द्वारा दी जाएगी।

भगवान बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरीज के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी
सीएम ने कहा कि आदिवासी अंचल में भगवान बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरीज के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी है भगवान बिरसा मुंडा महान शख्सियत को हम प्रणाम करते हैं। आदिवासी भाई बहन के माध्यम से बीरन माला मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने का अवसर प्रदान किया है उनका हम अभिनंदन करें।

रामलाल रौतेल स्वागत भाषण दे रहे हैं
मैं बहुत कम शब्दों में अपनी बात कोशिश करता हूं।
आज का दिन जनजाति समाज के लिए बहुत बड़ा दिन।
समाज के योगदान को गौरव संग याद किया जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री जी आप आदिवासी समाज की मांग।
उपयोग की जाने वाली जमीन का पट्टा दे दीजिए।

229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में 229.66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा, जिसमें 68.15 करोड़ रूपये की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 161.51 करोड़ के 43 विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह को वर्चुअली सम्बोंधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *