केदारनाथ उपचुनावः कांग्रेस ने ग्रामीणों को मुआवजा बांटने को बताया आचार संहिता का उल्लंघन
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लोक निर्माण विभाग पर राज्य सरकार के दबाव में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले लोनिवि के अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य निर्वाचान अधिकारी उत्तराखण्ड को भेजे शिकायती पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। लेकिन, लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सरकार के दबाव में गुप्तकाशी के लोआरा गांव में टैन्ट लगाकर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा वितरित किया जा रहा है, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
माहरा ने लोनिवि के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के नियमों के तहत कार्रवाई करने तथा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग की।
अध्यक्ष माहरा ने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री द्वारा अपने चुनावी भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया गया, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।