Sat. Nov 16th, 2024

केदारनाथ उपचुनाव, करन माहरा ने लगाए बीजेपी पर आरोप, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का लगाया आरोप

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ में हम सघन अभियान चलाने जा रहे हैं हमारी सभी कमेटियां व प्रभारी वहां पर बेहतरीन काम कर रहे हैं और इससे भाजपा में बौखलाहट का माहौल दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि गैरसैण में भाजपा की एक बैठक होने जा रही है जिसमें केदारनाथ चुनाव को प्रभावित करने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लगे हुए क्षेत्र में मीटिंग करना इस बात को चिन्हित करता है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ चल रही है। इस मीटिंग में खास कुछ अधिकारियों को वहां बुलाया गया था निश्चित ही केदारनाथ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

श्री करन माहरा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से मीडिया के माध्यम से एक बात पूछना चाहता हूं कि उत्तराखंड के गांव में अधिकांश भूमि बंजर पड़ी है क्योंकि गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है सरकार ने ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बनाई है जैसे किसानों को राहत मिल सके, ऐसे में लोग गांव छोड़कर अन्य स्थानों में रोजगार की कोशिश कर रहे हैं तो क्या ऐसे में सबकी जमीनों को अधिग्रहण करेगी सरकार? उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसका उल्टा करती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नतीजा आपने देख लिया है महिला अपराधों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *