Thu. Nov 21st, 2024

नए डीजीपी की दौड़ में यह नाम सामने आए -या आ सकता है चौंकाने वाला नाम

मध्य प्रदेश पुलिस का नया मुखिया इसी माह नियुक्त किया जाना है। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तीन नामों का पैनल बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।इन्हीं तीन नामों में किसी एक को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरी झंडी देंगे। दावेदारों में वरिष्ठता के अनुसार सबसे ऊपर 1988 बैच के आईपीएस व डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, इसी बैच के पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना और 1989 बैच के डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा हैं। इन्हीं का नाम पैनल में आने की उम्मीद है या फिर कोई चौंकाने बाला नाम सामने आ सकता है.

बता दें, वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री 24 नवंबर को निवेश के संबंध में विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं उसके पहले डीजीपी का चयन होने की उम्मीद है। राज्य शासन की ओर से नौ अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं।इसमें इन तीन अधिकारियों के अतिरिक्त डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और योगेश मुद्दगल शामिल हैं। सभी स्पेशल डीजी हैं। सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इस कारण भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर के बीच होने जा रही डीजी-आईजी कांफ्रेंस में स्पेशल डीजी (प्रशासन) विजय कटारिया को भेजा जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *