Sat. Nov 23rd, 2024

बैरागी कैंप में गंगा किनारे बने चेंजिंग रूम में लगी आग, अंदर सो रहा एक व्यक्ति जिंदा जला

बैरागी कैंप में गंगा किनारे बने चेंजिंग रूम में लगी आग, अंदर सो रहा एक व्यक्ति जिंदा जलाबुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कनखल श्मशान घाट के सामने बैरागी कैंप में गंगा के किनारे बने चेंजिंग रूम में आग लग गई है। पुलिस ने देखा तो वहां व्यक्ति जिंदा जल चुका था।

कनखल थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के सामने चेजिंग रूम के अंदर आग लगने से वहां सो रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि वह भीख मांगकर गुजारा करता था और चेंजिंग रूम में ही सोता था। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कनखल श्मशान घाट के सामने बैरागी कैंप में गंगा के किनारे बने चेंजिंग रूम में आग लग गई है। सूचना पर एसओ मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और मायापुर से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो एक व्यक्ति का शव जला हुआ पड़ा था।

थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि वह भीख मांगता था और चेंजिंग रूम में ही सोता था। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि चेजिंग रूम में लकड़ी, गत्ते आदि एकत्र कर रखे हुए थे। वह एक प्रतिमा के आगे दीया जलाता था। संभवत: रात में दीये से ही आग लगी होगी। इसके बाद जलने से उसकी मौत हो गई।

गंगनहर की रेलिंग में फंसा मिला बुजुर्ग का शव
कनखल थाना क्षेत्र में सिंहद्वार के पास गंगनहर में एक शव रेलिंग में फंसा हुआ मिला। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शव पीछे से बहकर गंगनहर में आया है। शव करीब छह-सात दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उम्र्र करीब 55-60 वर्ष के आसपास है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *