Sat. Nov 23rd, 2024

राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों समेत कई अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।राज्य सरकार ने छह राज्य प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) अधिकारियों की ट्रांसफर व नियुक्ति की है। वहीं, एक एचएएस को एडिशनल चार्ज और एक तहसीलदार को एचएएस पदोन्नति किया गया।इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए।

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 6 आईएफएस (भारतीय वन सेवा) के अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।वही छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य और कल्याण विभाग ने गुरुवार को कई सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के तबादले किए है। इनमें से 3 डॉक्टरों को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रभारी उप संचालक तो 15 विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में नए स्थानों पर तैनात किया गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले

  • जितेंद्र सांजटा को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नियामक आयोग का सचिव ।
  • विनय मोदी को एडीएम (ADM) पूह से बदलकर मंडी के जोगेंद्रनगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त निदेशक ।
  • अनुपम कुमार को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक होंगे। इस पद का अतिरिक्त जिम्मा संभाल रही दीप्ति मंडोत्रा को भारमुक्त ।
  • विजय कुमार को मंडी नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त ।
    हर्ष अमरेंद्र सिंह को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य
  • पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्य व विशेष रूप से सक्षम विभाग में संयुक्त निदेशक
  • नीरजा शर्मा को सोलन का एडीसी (ADC) प।
  • रिकांगपिओ के एसडीएम (SDM) शशांक गुप्ता को एडीएम (ADM) पूह का अतिरिक्त कार्यभार ।

हिमाचल प्रदेश में 6 आईएफएस अफसरों के तबादले

  • सीएफ (कंजरवेटर ऑफ फोरैस्ट) सोलन वासु कौशल को सीएफ धर्मशाला।
  • निदेशक एचपीएसएफडीसीएल शिमला कृष्ण कुमार को पीसीसीएफ कार्यालय में डीसीएफ कैम्पा।
  • डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ मृत्युंजय माधव को सीएफ बिलासपुर।
  • डीसीएफ कैम्पा रमन शर्मा को निदेशक एचपीएसएफडीसीएल शिमला।
  • नियुक्ति का इंतजार कर रहे राकेश कुमार को डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ तथा डीसीएफ वर्किंग प्लान सौरभ को डीपीओ (आईडीपी) बिलासपुर लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ में ड़ॉक्टरों के तबादले

  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में तैनात डॉ. स्मृति देवांगन और पण्डरी जिला अस्पताल में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रभारी उप संचालक के पद पर नियुक्त ।
  • जांचगीर-चांपा में तैनात मुख्य अस्पताल अधीक्षक और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त ।
  • रायगढ़ में तैनात मुख्य अस्पताल अधीक्षक और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ ।
  • डॉ. सुरेश तिवारी को प्रभारी संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, बिलासपुर और डॉ. अशोक कुमार वर्मा को प्रभारी सिविल सर्जन, बलौदबाजार भेजा गया है।
  • डॉ. देवेंद्र पैकरा को प्रभारी सिविल सर्जन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और डॉ. अनिल श्रीवास्तव को प्रभारी सीएमएचओ, बिलासपुर लगाया गया है।
  • डॉ. शशांक गुप्ता को प्रभारी सिविल सर्जन, बलरामपुर और डॉ. दिनेश पटेल को प्रभारी सिविल सर्जन, रायगढ़
  • डॉ. दीपक जायसवाल को प्रभारी सिविल सर्जन, जांजगीर-चांपा और डॉ. अनिल जगत को चिकित्सा विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, रायगढ़
  • डॉ. उषा किरण भगत को चिकित्सा विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, जांजगीर-चांपा और डॉ. उत्तम सिंह को चिकित्सा विशेषज्ञ, सीएचसी कुनकुरी, जशपुर
  • डॉ. जेपी आर्या को चिकित्सा विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, बिलासपुर और डॉ. अखिलेश यादव को जिला अस्पताल, दुर्ग
  • डॉ. सुषमा विश्वास को जिला अस्पताल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ,डॉ. राजेश सूर्यवंशी को प्रभारी सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, धमतरी और डॉ. अरुण कुमार टोण्डर: जिला अस्पताल, धमतरी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *