Fri. Nov 22nd, 2024

अब चमकेगा साडा, सांसद भारत सिंह का बड़ा प्लान, एम्स, उद्योगों सहित कई बड़े फैसले

ग्वालियर मध्य प्रदेश: काउंटर मैग्नेट सिटी के विकास को लेकर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक ली। बरसों से उपेक्षित पड़े साडा में पहली बार सरकार ने रुचि दिखाई है। सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने आने वाले समय में साडा में एम्स जैसे संस्थान लाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि अगले साल शुरू होने वाले वेस्टर्न रिंग रोड के बनने के बाद साडा के विकास को गति मिलेगी, इसके साथ ही बरसों से प्यासे रहे साडा क्षेत्र के लिए पानी की लाइन के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है जिसके बाद वहाँ उद्योगपतियों का भी‌ रुझान बढ़ेगा। आपको बता दें कि साडा के विकास के लिए ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह लगातार प्रयासरत हैं।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने काउंटर मैग्नेट सिटी साडा के प्रभारी सीईओ समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक में माली हालत को देखते हुए यहाँ रेवेन्यू जनरेट करने के उपायों पर चर्चा की। बता दें कि पूर्व की सरकारों ने साडा में नया ग्वालियर बसाने की‌ परिकल्पना के साथ ग्वालियर के बाहरी इलाके में काफी बड़े क्षेत्र में डेवलपमेंट स्कीम की योजना बनाई थी लेकिन सालों बाद भी बाबा क्षेत्र उपेक्षित पड़ा रहा। लेकिन पहली बार किसी सांसद ने साडा के‌ विकास में रुचि दिखाई है। इस बैठक में साडा क्षेत्र में नवीन उद्योग धंधे और रिहायशी बिल्डिंग बनाने की योजना है। वहीं पहले बने हुए निर्माण कार्य जो बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं उन्हें भी‌ रिपेयर कर सुधारा जाएगा।  इसके साथ ही‌ जिन उद्योगपतियों ने साडा में फैक्ट्री‌ के लिए ली थी उन्हें प्रेरित कर साडा क्षेत्र में उद्योग धंधे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साडा‌ के प्रभारी सीईओ प्रतुल सिन्हा के मुताबिक इस बैठक साडा क्षेत्र की बसाहट और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सार्थक चर्चा हुई है जिसके आधार पर आगे की योजनाएँ कार्यान्वित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *