Sat. Nov 23rd, 2024

पंडित धीरेन्द्र गुरूवार को 17 किमी यात्रा करेंगे, हैदराबाद से भाजपा विधायक टी राजा शामिल होंगे

छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से शुरू की। उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को जबाव भी दिया। कहा-ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है पदयात्रा नाजायज बता रहे हो। आज पदयात्रा कदारी से गठेवरा पहुंचेगी। जहां यात्रियों को दोपहर का भोजन कराया जायेगा। इसके बाद यह आगे बढ़ते हुये रूद्राक्ष होटल से छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी। छत्रसाल चौराहे पर पंडित शास्त्री एक सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में हैदराबाद की गोशा महल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा भी शामिल होंगे।
शाम को पदयात्रा बस स्टैण्ड होते हुए छतरपुर के नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। जहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन होंगे। पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पांडे, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे। पंडित शास्त्री आज 17 किमी का सफर तय करेेंगे। यात्रा 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक लगभग 160 किमी का यात्रा तय करेगी और इसमें 8 पड़ाव होंगे।

पदयात्रा पर सवाल उठाने वालों से कहा- ठठरी के बंधे…

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा, जात-पात की करो विदाई, सब आपस में भाई-भाई के नारे के साथ की। उन्होंने कहा- ये उनके लिए जवाब है जो कहते हैं बाबा की यात्रा बंद कर देनी चाहिए। ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो। पं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में देश के कोने-कोने से लोग शामिल हो रहे हैं। छपरा से आए एक शख्स ने अपने भाई की 24 तारीख की शादी छोड़ यात्रा में सम्मिलित होने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed