Wed. Nov 27th, 2024

डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत, 3 घायल

भारतलीक्स,आगरा   शनिवार तड़के डिवाइडर से कार टकरा कर पलट गई और नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल लोगो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है।

अमेठी के पन्नी गाँव निवासी कर्मवीर की बारात शुक्रवार रात 10 बजे दिल्ली जाने के लिए निकली थी। सभी बाराती एक बस और चार कारो में सवार थे। तड़के 4:30 बजे के आसपास एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास ब्रीजा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर नाले की तरफ पलट गई। कार में दूल्हे का छोटा भाई पप्पी और उसके साथ चार अन्य लोग बैठे हुए थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। बस और तीनो गाडियाँ भी मौके पर रुक गई। हाईवे पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर छलेसर चौकी पुलिस और पीआरवी कि गाड़ी मौके पर पहुँच गई। पीआरवी सिपाहियो गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार द्वारा कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। टोल पर खड़ी एम्बुलेंस की सहायता से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए निजी असप्ताल भेजा। जहाँ इलाज के दौरान दूल्हे के छोटे भाई पप्पी और उसके साथ बैठे बबलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

देवदूत बने पीआरवी सिपाही बचाई 3 जाने

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पीआरवी आज फिर वरदान साबित हुई। आगरा में पीआरवी 0075 पर तैनात पुलिसकर्मियों गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। लोकेशन न पता होने के बावजूद कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क पर दोनों एक्सीडेंट वाले स्थान पर पहुँचे। गाड़ी के अंदर पाँच लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। गवेन्द्र सिंह और अनिल कुमार द्वारा कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से सभी को पास के निजी अस्पताल भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान दो लोगो ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *