Sun. Apr 27th, 2025

26 हजार रिश्वत लेते मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार

मंदसौर में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने तीन दिन में दूसरी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार शाम मेडिकल लाइसेंस बनाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के नाम पर 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। टीम ने मामले में ड्रग इंस्पेक्टर को भी आरोपी बनाया है।मंदसौर में शुक्रवार शाम वायडी नगर थाने के पास नारायणगढ़ निवासी चन्द्रावत मेडिकल के संचालक लखन पाटीदार से मेडिकल लाइसेंस बनाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश के नाम पर मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष चौधरी को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक, डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में आरक्षक अनिल अटोलिया, हितेश ललावत, इसरार खान, श्याम शर्मा सहित 10 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया है। आरोपी मनीष चौधरी ने बताया कि उसने यह रिश्वत ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश के कहने पर ली थी।फरियादी लखन पाटीदार ने बताया कि वह मंदसौर जिले के ग्राम नारायणगढ़ में मेडिकल की दुकान संचालित करता है। पिछले दो महीने से मेडिकल के लाइसेंस के लिए में भटक रहा था। मैंने जब ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश से लाइसेंस के लिए बात की तो उन्होंने कहा कि मनीष चौधरी से मिल लो। जब मैं मनीष चौधरी से मिला तो उन्होंने कहा कि मेडिकल लाइसेंस बनाने के 26 हजार रुपये लगेंगे। इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त उज्जैन को की। लोकायुक्त टीम ने जांच कर मनीष चौधरी को वायडी नगर थाने के पास रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *