ग्वालियर में बिजली विभाग पर सन्यासिनी के गंभीर आरोप, कहा मेरी मौत का कारण बिजली विभाग होगा! भ्रष्टाचार और धमकी की खुली पोल
ग्वालियर. ग्वालियर में एक संगीन मामला सामने आया है. ग्वालियर 15 विधानसभा के लक्ष्मण तिलैया पर रहने वाली 91 वर्ष की सन्यासिनी शांति बाई ने बिजली घर के द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के कारण अपनी शिकायत पत्र में लिखा यदि मेरी मृत्यु हो जाती है तो इसका कारण बिजली घर होने वाला है. कई सालों से बिजली घर के द्वारा दिया जा रहा है गलत बिल वृद्ध सन्यासिनी बेहद परेशान है.
मेरी मृत्यु का कारण होगा ग्वालियर बिजली विभाग
ग्वालियर के लक्ष्मण तिलैया हनुमान घाटी पर रहने वाली सन्यासिनी शांति बाई पिछले कई वर्षों से बिजली घर के द्वारा दिए जा रहे हैं गलत बिल से परेशान है. शांति बाई का कहना है उनके द्वारा जो बिजली उपयोग की जा रही है वह कम है. जो मीटर रीडर वहां पर आते हैं वे भ्रष्टाचार करते हैं. आसपास के लोगों से पैसे वसूल करते हैं. जो लोग पैसे दे देते हैं उनका बिल कम कर दिया जाता है. जो लोग उनके इस मनमानी को नहीं मानते हैं उन्हें बढ़ा करके गलत बिल दे दिया जाता है.
पिछले कई सालों से महंत शांतिबाई का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. इस कारण से परेशान होकर उन्होंने बिजली घर में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है यदि उन्हें इसी प्रकार से मानसिक प्रताड़ना दी गई तो उनकी मृत्यु का कारण बिजली घर के कर्मचारी होने वाले हैं .