राजराजेश्वर का पर्व
आगरा । महाधर्मप्रान्त के कैथोलिक समुदाय द्वारा आस्था और एकता का जीवंत प्रदर्शन 24 नवम्बर 2024 को ‘क्राइस्ट द किंग के पर्व का मनाने और सम्मान देने हेतु सेन्ट पीटर्स कॉलेज आगरा में उपस्थित होगा।
ये वार्षिक परम्परा पूरे धर्मप्रान्त के विभिन्न गिरजाघरों के हजारों कैथोलिक विश्वासियों की आध्यात्मिक भक्ति की आधारशिला बन, प्राथनाओं, पवित्र मिस्सा एवं उत्सव समारोह की साक्षी बनेगी।
इस अवसर पर कैथोलिक समुदाय दुनिया के समक्ष उद्घोषित करता है एवं स्वयं भी पुनः स्मरण करता है कि प्रभ येशु चर्च एवं समस्त ब्रह्माण्ड के स्वामी है।
आगरा महाधर्मप्रान्त के परमश्रद्धेय आर्चविशप डॉ० रॉफी मंजली, निवर्तमान आर्चविशप डॉ० अल्वर्ट डिसूजा, धर्मप्रान्त के पुरोहितगण ‘पवित्र मिस्सा’ चढाऐंगे। श्रद्धेय आर्चविशप डॉ० राफी मंजली इस सुअवसर पर विश्वासियों को ‘परम उत्सव’ का सन्देश देंगे।
‘पवित्र मिस्सा’ के उपरान्त उस दिन को चिन्हित करने हेतु एक जुलूस निकाला जाएगा जो सेन्ट पीटर्स कॉलेज से प्रारम्भ होकर संजय प्लेस से होते हुए कश्रीडूल चर्च में आराधना हेतु पहुँचकर अन्तिम आशीर्वाद के साथ समापन करेगा।