5 लाख रूपये की लूट करने वाले लुटेरों 2 जिलों की पुलिस पीछा कर रही है, जल्द हमारी पकड़ में होंगे-एसपी
ग्वालियर दिन दहाडे सिटीसेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 2.10 बजे लूटे गये 5 लाख रूपये के बदमाशों को पहचान हो चुकी है। ग्वालियर में लूट को अंजाम देने से पहले देवास के नजदीक 3.50 लाख रूपये की लूट को भी अंजाम दिया। देवास और ग्वालियर की पुलिस की टीमें पीछा कर रही है। यह लुटेरे नोएड़ा एनसीआर के इलाके में किराये से रहते है। इन्हें कटियार गांव का बताया जा रहा है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया लुटेरों को दबोचने में पुलिस पार्टियों ने बदमाशों का आगरा तक पीछा किया। पुलिस को गुमराह करने के लिये बदमाश पल-पल में अपना हुलिया बदल रहे है। एसबीआई बैंक पर लूट करने वालों लुटेरों की पहचान हो चुकी है। हमारी कोशिश है हम उन्हें जल्द-जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। यह बदमाश गाजियाबाद और एनसीआर के आस पास अपना ठिकाना बनाया है।
लुटेरे हरियाणा के हिसार की बाइक लिये
पल्सर बाइक में एक बार में 15 लीटर पेट्रोल टैंक में आता है जिसमें एक बार में 500 किमी के आसपास चलती है। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा तक पीछा किया है। सोमवार की दोपहर 2.10 बजे लूट करने के बाद सैंया टोल प्लाजा पर इनकी तस्वीर सामने आई थी। लुटेरे अपनी टी शर्ट बदल कर नीले रंग की टी-शर्ट पहन ली थी। जिससे पुलिस कन्फ्यूज हो जाये। लुटेरे कटिहार (बिहार) गैंग के बताये जा रहे है। ऐसे में अभी तक पड़ोसी जिले के हिस्ट्रीशीटरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिये जाने से परेशान ग्वालियर के सामने यह नयी चुनौती है।