लोगों को फ्री मोबाइल देगी केंद्र सरकार, जानें सच
नई दिल्ली। केंद्र सरकार जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। कोरोना काल से ही लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार लोगों को फ्री मोबाइल भी देगी।
एक You tube चैनल के वीडियो थंबनेल के अनुसार केंद्र सरकार ‘फ्री मोबाइल योजना’ चला रही है। इसके तहत सभी असमर्थ लोगों को फ्री मोबाइल फोन वितरित करेगी।PIB ने इसका Fact check किया है। इसमें यह दावा फर्जी पाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की जा रही है।