Sat. May 3rd, 2025

विपक्षी दलों को केवल एक ही चिंता है, भाजपा को कैसे रोकें : श्रीकांत

शिमला। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने संगठन पर्व की बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा 2047 विकसित भारत के लक्ष्य के कार्य कर रही है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है और हम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी पदों पर विजयी होंगे।

उन्होंने कहा की विपक्षी दलों को केवल एक ही चिंता है भाजपा को रोकने की, उन सभी को देश की चिंता नहीं हैं। पीएम मोदी को गाली देते देते विपक्षी दल देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिगाड़ रहे है।जब 2017 में चुनाव आयोग ने ईवीएम एक हैकाथॉन करवाया और कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ईवीएम को हैक करके दिखाए। मगर उस हैकाथॉन में किसी भी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया। शायद हैकाथॉन के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए होंगे। बड़े आश्चर्य का विषय है कि इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि ईवीएम को फेंकना पड़ेगा और बैलेट पेपर को वापस लाना पड़ेगा। मगर जब चुनाव आयोग ने हैकाथॉन आयोजित किया, तो उसमें कांग्रेस की ओर से किसी ने हिस्सा नहीं लिया था।

श्रीकांत ने कहा कि अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी भारत के लोकतंत्र और चुनाव आयोग की तारीफ की है। 2024 के लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत एक आर्टिकल छपा था जिसके अंदर बताया गया था कि भारत ने एक ही दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती पूरी कर ली, जबकि अमेरिका के एक राज्य में मतगणना अब तक जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *