11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पंचायत सचिव गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत बिहरना के सचिव हरिराम कुशवाहा को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कचरा डंप शेड निर्माण के बिल की राशि निकालने से जुड़ा था। फरियादी रनवीर राय ने शिकायत दर्ज कराई कि सचिव ने 16 हजार रुपये की घूस की मांग की थी, जिसे बाद में 11 हजार रुपये में तय किया गया।
लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रखी है।