चलती बाइक बनी अचानक आग का गोला, हादसे में चालक की ऐसी बची जान
उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा हादसा होने से टल गया, यहां एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया वहीं हादसे में बाइक पूरी तरह खाक हो गई। गनीमत रही कि बाइक चालक ने फुर्ती से छलांग लगा दी जिससे जीवन सुरक्षित बच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर हरिद्वार- दिल्ली हाइवे पर शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर से गुजर रही केटीएम बाइक में अचानक लगी आग से बाइक सवार की जान खतरे में आ गई। बाइक सवार ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचा
आग इतनी भीषण थी की बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। बाइक में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि इंजन की अतिथि गर्म होने या शॉर्ट सर्किट के कारण बाइक में आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।