Wed. Dec 4th, 2024

27वे जिलाधिकारी के रूप नितिन भदौरिया ने संभाली जनपद की कमान

रुद्रपुर 27वे जिलाधिकारी के रूप में आज नितिन भदौरिया ने जनपद का कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृति के बाद शासन द्वारा आईएएस नितिन भदौरिया को जनपद की कमान सौंपी है।

कल देर शाम नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पन्तनगर गेस्ट हाउस में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ओपचारिक बैठक ली।  इससे पूर्व जनपद आगमन पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व पंकज उपाध्याय ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देखर स्वागत किया। जनपद के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे तथा सभी विकास कार्यों में तीव्रता रखी जाए एवं जनपद को सभी विकासरत कार्यों में प्रथम स्थान पर बनायें रखें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में पंजिकृत समस्याओं का त्वरित समाधान करें। जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें व सड़कों की मरम्मत भी त्वरित गति से करें ताकि जनता को अनावश्यक समस्याओं का सामाना न करना पड़े। पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण, नेशनल गेम से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट को समय रहते पूरा करना है ताकि इसका फायदा सभी को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed