अच्छी खबर…15 दिसंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद
उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए हेली सेवा 15 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। एविएशन कंपनी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौसम ने साथ दिया और बर्फबारी हुई तो श्रद्धालु रोज हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भर सकेंगे। पहले यात्रा के लिए 15 नवंबर तय की गई थी। लेकिन, बर्फबारी नहीं होने के कारण सेवा को स्थगित कर दिया गया था।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दो धामों बदरी और केदार के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं देने वाली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है
जिसमें रुद्राक्ष का डबल इंजन एमआई 17 हेलीकॉप्टर नैनी सैनी एयरपोर्ट से हर रोज 18 श्रद्धालुओं को लेकर भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भरेगा। कंपनी ने श्रद्धालुओं को बैठाकर इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अपना फिटनेस प्रमाणपत्र भी कंपनी को देना होगा।
46 हजार रुपये प्रति यात्री होगा किराया
पहले नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत का प्रति श्रद्धालु कुल किराया 66 हजार रुपये तय किया गया था। जिसमें सरकार की तरफ से 26 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में कंपनी को दिए जाने थे। यानि एक व्यक्ति का कुल किराया 40 हजार रुपये तय किया गया था। लेकिन अब सरकार और कंपनी की नए पॉलिसी के अनुसार यह किराया 72 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु कर दिया गया है। इसमें भी सरकार की तरफ से 26 हजार सब्सिडी देगी। जिसके बाद प्रति व्यक्ति किराया अब 46 हजार रुपये लेगा
बर्फबारी कम होने के कारण आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा को अब 15 दिसंबर से शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नई पॉलिसी के कारण अब किराया 72 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु होगा। जिसमें 26 हजार सरकार सब्सिडी देगी। जिसके बाद प्रति व्यक्ति किराया 46 हजार प्रति श्रद्धालु होगा।
– पीके छाबरी, प्रबंधक रुद्राक्ष एविएशन