Thu. Dec 5th, 2024

अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रहे बेटे की कलयुगी मां ने प्रेमी से कराई हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

मुरैना, मध्य प्रदेश: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने अपने ही बेटे की हत्या अपने प्रेमी से करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने निशानदेही पर महिला के बेटे का शव मुरैना के बीहड़ से बरामद कर लिया है। वहीं महिला के पति लोकेन्द्र ने एफआइआर दर्ज कराई हैं। प्रेमी रफीक खान की टायर पंचर की दुकान है। इस दुकान पर महिला का 14 वर्षीय बेटा भी काम करता था। आरोपी रफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसने महिला के बेटे को अपनी दुकान पर काम दिया था।

दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की। तो चौंकाने वाले खुलासे हुए इन आरोपियों ने खुद ही पुलिस को बताया कि एक दिन वह दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। इसी दौरान महिला का बेटा वहां पहुंच गया और उसने चुपके से दोनों का नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया। ऐसा करते हुए उसे प्रेमी जोड़े ने बेटे को देख। लिया और खुद के बचाव के लिए घबराहट में आरोपी महिला ने ही अपने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा। इसके बाद रफीक महिला के बेटे को बाइक पर बैठाकर बीहड़ मैं सुनसान जगह पर ले गया और यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

पूरी घटना को छुपाने के लिए इस मां और इसके प्रेमी ने बहुत प्रयास किया। जब घर पर बेटा दिखाई नहीं दिया तो अन्य लोगों ने पूछताछ की। कहीं पर भी बेटे का पता न चलने पर अन्य परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस को महिला गतिविधियों पर शक हुआ और उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *