बांग्लादेश में हिन्दू पर हो रहे अत्याचार के विरोध में फूलबाग चौराहे विशाल धरना प्रदर्शन
ग्वालियर. फूलबाग चौराहा पर सकल हिन्दू समाज और हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों ने आज बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या, मंदिरर में तोड़फोड ़ व महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में विशाल धरना देकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सैकड़ों महिलायें और पुरूषों ने हिस्सा लिया। विशाल-धरना प्रदर्शन के बाद हिन्दू समाज के सदस्य, संतों ने फूलबाग से आक्रोश रैली निकाली गयी जिसमें हजारों महिलाओं और पुरूष शामिल हुए।
आक्रोश रैली फूलबाग चोराहा से प्रारंभ होकर पड़ाव, सिंधिया कन्या विद्यालय, एलआईसी तिराहा, वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि से होते हुए वापिस फूलबाग चौराहा पर पहुंची । यहां पर राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह को सौंपा गया है।
संत बोले भारत को बांग्लादेश के प्रति कड़ा रूख अपनाना होगा
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के विरोध में आक्रोश में विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित क रते हुए गंगादास की बड़ी शाला के संत प्रमुख रामसेवकदास जी महाराज ने मंच से कहा है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या की जा रही है और संतों के साथ बुरा व्यवस्हार किया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। भारत की केन्द्र सरकार को इसको रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे। केन्द्र सरकार को कूटनीतिक एप्रोच रखनी चाहिये। इसे अंतर मानवाधिकारी आयोग में रखना होगा। बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा और सम्मान को बचाना होगा।