Thu. Dec 5th, 2024

बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत परिवार में कोहराम।।

यहां एक सड़क हादसे में एक बोलेरो खाई में गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र श्री हीरा सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम चोपड़ा, उत्तरकाशी के रूप में हुई है इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कर प्रारंभ करते हुए मृतक की बॉडी को बाहर निकाल और इसका पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेद ग्रह नौगाव भेज दिया है इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को अधिशासी अभियन्ता, पी०डब्ल्यू०डी०, बड़कोट ने प्रशासन को सूचना दी की लगभग प्रातः 06:00 बजे तहसील बड़कोट क्षेत्र अन्र्तगत चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर एक बुलेरो वाहन संख्या-यू0 के0-0567 कसलाना से चोपड़ा जा रहा था जो स्थान कसलाना के पास रोड़ से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर कर दुर्घनाग्रस्त हो गई की ।
मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँचने पर टीमों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वाहन में वाहन चालक सवार था जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हुई है। शव को खाई से निकालने के पश्चात शव का पंचनामा,पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही हेतु सी०एच०सी०, नौगांव में लाया जाया इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। उत्तरकाशी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *