Thu. Dec 5th, 2024

राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जनपद परिसर रौन में आयोजित हुआ शिविर।

जरूरतमंद वृद्धों व दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने पात्रता पर्चियों का किया गया वितरण।राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जनपद परिषर रौन में जरूरतमंद वृद्धों व दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पात्रता पर्चियों का वितरण किया गया। आवश्यक जानकारी के आधार पर ऑनलाईन जानकारी दर्ज कर पर्चियां दी गईं। शिविर में 80 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को उनके जीवन में सहायक बनने वाले उपकरणों को प्रदाय करने के लिए पात्र पाया गया। सहायक उपकरणों
में व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, वॉकर, कमर दर्द का पट्टा, घुटने की पट्टी, आदि उपकरण आने वाले समय में शिविर आयोजित कर प्रदाय किए जायेंगे। जनपद पंचायत रौन के समग्र अधिकारी सोव सेन जिला कार्यालय से पंचम सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मुनमुन कुमारी, अरुण शर्मा एवं एलिम्को टीम उपस्थित रही। 04 दिसम्बर 2024 को जनपद पंचायत लहार में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *