ऊर्जामंत्री के भाई देवेन्द्र सिंह तोमर का निधन
ग्वालियर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के बड़े भाई और भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह तोमर का निधन हो गया है। रविवार की दोपहर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हैदराबाद के लिये एयर एम्बूलेंस से भेजा गया था लेकिन बीच रास्ते में ही तबियत बिगड़ने से भोपाल में इमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी तो उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। देवेन्द्रसिंह तोमर का पार्थिव ग्वालियर पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर ही रखा गया है। जहां आसपास के लोगों भीड़ लगी हुई है।