Thu. Dec 12th, 2024

सीएंडडी वेस्ट सड़क पर डालने पर वसूला 2000 का जुर्माना

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 08 के अंतर्गत सीएंडडी वेस्ट सड़क पर डालने पर 2000 रुपए जुर्माना की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा लगातार सीएनडी वेस्ट फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत क्षेत्राधिकारी श्री राजेश सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 08 के अंतर्गत निर्माणाधीन भवन स्वामी द्वारा निर्माण के दौरान निकलने वाले बिल्डिंग मटेरियल को सड़क पर डाल दिया गया था। इसके कारण वायु प्रदूषण हो रहा था । नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग मटेरियल और मलवा डालने वाले सुधीर शर्मा दीनदयाल नगर वार्ड 18 पर जुर्माने की कार्रवाई कर 2000 रुपए वसूल किए। साथ ही मलबे को भरवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *