ऊर्जा मंत्री तोमर के बड़े भाई का निधन -अंतेष्टि आज दोपहर 2 बजे
ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविबार की रात निधन हो गया हे .सोमवार को सुबह अंतिम संस्कार होगा .बतादे की वह लंम्बे समय से बीमार चल रहे थे और ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था .रविबार की शाम ही एयर एम्बुलेंस से उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा था ,मगर भोपाल में डॉक्टरों की सलाह पर विमान की लेंडिंग कराइ गई और चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया ,ऊर्जा मंत्री तोमर के देर रात भोपाल पहुँचने पर डॉक्टरों के उन्हें बताया गया की देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हो गया है.रात में ही श्री तोमर अपने भाई के शव को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए .सड़क मार्ग से आ रहे हैं सुबह 7 बजे तक ग्वालियर आने की सम्भावना है .देवेंद्र तोमर एक सामाजिक व्यक्ति होने के साथ कुशल राज नेता थे ,वह पार्सद रहे .श्री तोमर की पार्थिव देह ग्वालियर आ गई हे