‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल को लेकर आया ये अपडेट
नई दिल्ली। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बिल का विरोध के बीच केंद्र सरकार सोमवार को इसे लोकसभा में पेश कर सकती है।
दरअसल, देश में एक साथ चुनाव यानी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के बिल को गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। वहीं, अब सरकार इससे जुड़े दो बिल लोकसभा में पेश करने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने बिल का मसौदा लोकसभा सदस्यों को भेज दिया है। माना जा रहा है कि सरकार सोमवार को इन दोनों बिलों को लोकसभा में पेश कर सकती है।
इस बिल के जरिए संविधान में दो मुख्य बदलाव किए जाने हैं। इससे 129वां संविधान संशोधन और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कानून में बदलाव होगा।