सुहागरात पर दूध पीने से दूल्हा पहुंचा अस्पताल, नई दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड
छतरपुर में सुहागरात की खुशियां मातम में बदल गईं, जब नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया। फिर रातोंरात लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का यह मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक, कुलवारा गांव के राजदीप रावत की शादी चरखारी निवासी खुशी तिवारी से 12 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ धनुषधारी मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। दूल्हा राजदीप सुहागरात की सेज पर दूध पीते ही बेहोश हो गया। इसी दौरान दुल्हन खुशी ने घर में रखे लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात और नकदी समेटे और रातोंरात फरार हो गई। सुबह जब दूल्हे की मां कमरे में पहुंची, तो उन्होंने अपने बेटे को बेसुध पाया और दुल्हन का कोई अता-पता नहीं था।शादी के लिए राजदीप के पिता अशोक रावत ने बिचौलिए पप्पू राजपूत को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। खुशी के साथ उसका भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिया पप्पू राजपूत भी शादी में शामिल हुए थे। शादी के बाद ये सभी खुशी को छोड़कर अपने घर वापस चले गए।सुबह दूल्हे को होश में लाने के लिए पहले नौगांव के अस्पताल ले जाया गया। फिर छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की मदद से राजदीप को नशे की हालत से बाहर निकाला गया।दूल्हे के पिता अशोक रावत ने नौगांव थाने में खुशी तिवारी, उसके भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिया पप्पू राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है।