Thu. Dec 19th, 2024

उप राष्ट्रपति धनखड़ का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत

ग्वालियर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरबेस पर प्रात: लगभग 10.45 पधारे। उप राष्ट्रपति के साथ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए। विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उप राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ भी आईं। 
ग्वालियर एयरबेस पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्रीमती इमरती देवी, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल व रामबरन सिंह गुर्जर ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं वायुसेना के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *