ग्वालियर की गौशाला में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, बैलगाड़ी में होगी दुल्हन विदा, हरे चारे का होगा भंडारा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनूठी पहल होने जा रही है। ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में अब डेस्टिनेशन वेडिंग भी करवाई जाएगी। यह पूरा आयोजन विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस संपूर्ण आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए तकरीबन 20 लाख रुपए की लागत से एक सांस्कृतिक मंडप भी तैयार करवाया जा रहा है। आदर्श गौशाला में होने वाले इस पहले डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 22 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है।
विवाह से पहले करवाना होगा गायों के लिए भंडारा
अपनी तरह के इस अनूठे विवाह को कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था आदर्श गौशाला की तरफ से रहेगी। गौशाला में विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले परिवार को मेहमानों को भोजन परोसने से पहले आदर्श गौशाला में पल रही हजारों गौवंशों को हरे चारे का भंडारा करवाना होगा। इस संपूर्ण समारोह में अधिकतम मेहमानों की संख्या और शादी में होने वाले खर्च पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। विवाह में अधिकतम कुल मेहमानों की संख्या 500 होगी और शादी में होने वाले खर्च अधिकतम 3 लाख रुपए होगा।