दिल्ली में चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को पछड़ा!
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट अब जारी कर दी है। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी 21 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। लेकिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि, जब आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो आखिर बीजेपी अब किसका इंजतार कर रही है?