Wed. Dec 18th, 2024

नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

रुद्रपुर समय लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चेकिंग कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया गया है दौराने मुठभेड़ मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर पर गोली लगी है। मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर है । जिसके कब्जे से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं।
पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *