Thu. Dec 19th, 2024

पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम।

पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के मेमोरेन्डम ऑफ एग्रीमेंट (MOM) एवं किसान सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जयपुर, राजस्थान में आयोजित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिये त्रि-पक्षीय अनुबंध संपादन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं किसान भाईयों द्वारा देखा एवं सुना गया।
पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के मेमोरेन्डम ऑफ एग्रीमेंट एवं किसान सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अवलोकन किया। जिसमें उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में चम्बल नहर प्रणाली के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्य की कुल अनुमानित लागत 1870.60 करोड़ है। इस परियोजना से चम्बल संभाग की 19 तहसीलों के 1205 गांव लाभान्वित होंगे, 3 लाख 62 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा लगभग 4 लाख 88 हजार 290 किसान भाई लाभान्वित होंगे। जिसमें भिण्ड जिले की 6 तहसीलों की कुल 1 लाख 6 हजार 132 कृषि भूमि सिंचित होगी, कुल 440 गांव लाभान्वित होंगे तथा लगभग 2 लाख 86 हजार 262 किसान भाई लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *