हजीरा थाना पुलिस की बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 9.95 लाख रुपये की 5 मोटरसाइकिलें बरामद
ग्वालियर, 17 दिसंबर 2024 – थाना हजीरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 9.95 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अपाचे और तीन बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर की टीम ने मुखबिर तंत्र के जरिए इस गैंग का पर्दाफाश किया। पकड़े गए आरोपियों में से दो पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं, जिनके खिलाफ अपहरण, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के माम…