उत्तराखंड में साढ़े तीन सालों में 19 हजार नौकरियां दी गईं, CM धामी ने कहा- कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
उत्तराखंड में पिछले साढ़े तीन साल में सरकारी सेवाओं में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी की गई हैं। राज्य के समग्र विकास के लिए आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं
उत्तराखंड में पिछले साढ़े तीन साल में सरकारी सेवाओं में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उनके आवास पर गृह एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह बात कही।
जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, उनमें गृह विभाग के अंतर्गत 11 प्रयोगशाला सहायक और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं।
सीएम धामी ने 45 नव नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र दिया
मुख्यमंत्री धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा व्यक्त की कि चयनित अभ्यर्थी अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन व ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान देना होगाउन्होंने कहा कि राज्य में सख्त नकलरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राज्य के समग्र विकास के लिए आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं। स्वतंत्रता के अमृतकाल में उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को योगदान देना होगा।