Thu. Dec 19th, 2024

रामनगर में शराबी डंपर चालक ने पुलिस के 112 वाहन सहित तीन वाहनों में मारी टक्कर मौके पर मची अफरातफरी

नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड पर लखनपुर चुंगी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर शराबी डंपर चालक ने रात के समय जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं इस शराबी चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी वाहन के साथ ही एक स्कूटी को भी रौंद दिया मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

बताया जाता है कि शराबी डंपर चालक ने डंपर वाहन को कई बार आगे पीछे करते हुए बीती सोमवार की देर रात जमकर उत्पाद मचाया शराबी चालक कि इस हरकत पर मौके पर मौजूद लोग जहां एक ओर डर गए तो वहीं उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान सरकारी वाहन 112 से मौके पर पहुंचे तो पुलिस कर्मी भी चालक की हरकत को देखकर चौंक गए। पुलिसकर्मी इस चालक को डंपर से उतरने की बात कह रहे थे तभी इस शराबी चालक ने पुलिस के 112 वहां पर भी टक्कर मारते हुए उसे छतिग्रस्त कर दिया।

इसके बाद एक बार फिर जहां एक और मौके पर भगदड़ मच गई तो वही पुलिस कर्मियों ने भी मुश्किल से अपनी जान बचाई। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त डंपर वाहन में रेत,सीमेंट और सरिया भरा हुआ था तथा यह वाहन ओवरलोड था उन्होंने बताया आरोपी चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया गया है। तथा तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *