Thu. Dec 19th, 2024

गजब कर दिया! जिसे भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया, उसे ही बना दिया मंडल अध्यक्ष

छतरपुर भाजपा ने जिसे पार्टी विरोधी कार्यों के लिए 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था। उसे हाल ही में मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। सूची में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।जानकारी के मुताबिक हाल ही जारी सूची में भाजपा ने महेंद्र अहिरवार को नौगांव मंडल ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त करने की जानकारी दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि 25 जुलाई 2023 को (बीजेपी के तब के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने) पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पांच लोगों का निष्कासन किया था, जिसमे महेंद्र अहिरवार का भी नाम शामिल था। हालांकि मामले में हमने जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम से बात की, तो उनका कहना था कि मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। नियुक्त करने वाले ही कुछ बता सकते हैं। छतरपुर जिले के गौरिहार मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त की गई है। जहां यह जानकारी ल BJP के जिला चुनाव अधिकारी योगेश कुमार ताम्रकार द्वारा लैटर द्वारा प्राप्त हुई है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उक्त लैटर में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी, जिला छतरपुर के मण्डल गौरीहार के मण्डल अध्यक्ष पद पर निर्वाचिन प्रक्रिया निर्धारित मापदंडो पर उचित नहीं पाई है। अतएव प्रक्रिया निरस्त की जाती है। शेष प्रक्रिया माननीय प्रदेश निर्वाचन अधिकरी जी के निर्देश उपरांत बाद में की जाएगी।छतरपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा ग्रामीण मण्डल के निर्वाचन को निरस्त कराए जाने बाबत् पत्र वायरल हुआ है। जहां इस पत्र को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण नापित ने संयोजक अपील समिति को लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बड़ा मलहरा ग्रामीण में रवि राजा जो कि आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं आज ही इनके छोटे भाई के पास से 55 पेटी अवैध शराब जब्त हुई एवं इस कारण उनके निर्वाचन करके भारतीय जनता पार्टी को अपना नया मंडल अध्यक्ष देना चाहिए ऐसी हम सब की मंशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *