शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के अमेरिकी फेड के अनुमान के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। इस बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी रही। इस वजह से शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ही भारी गिरावट देखी गई। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर खुला, जबकि निफ्टी 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला।