उत्तराखंड होटल में कर रहे थे कार पार्क, बैरकटिंग तोड़कर गिरी नीचे दो की मौत,तीन घायल।।
उत्तराखंड में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है कर पार्किंग के दौरान हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआर अपने राहत और बचाव कर प्रारंभ करते हुए तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया मृतको की पहचान हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष ,दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है