45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गांव में फैली दहशत।
मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के बिजपुर गांव का है जहां 45 वर्षीय अर्जुन पाल जो हर रोज की तरह अपने पशुओं की रखवाली के लिए पशुओं के बाड़े में सोया हुआ था तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
दबोह थाना क्षेत्र के बिजपुर गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जंहा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।