Mon. Apr 28th, 2025

इस जनपद में 300 एलटी शिक्षकों की होगी तैनाती. आदेश जारी।

इस जनपद में 300 एलटी शिक्षकों की होगी तैनाती. आदेश जारी।।शिक्षकों की कमी होगी दूर जल्द 300 एलटी शिक्षकों की होगी नियुक्ति (पिथौरागढ़)
मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार डॉ० धन सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न योजनाओं का 1479.38 लाख के शिलान्यास एवं 328.52 लाख के लोकार्पण किया।

जिसमें विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जी.आई.सी. खोलगाँव में, कम्प्यूटर कक्ष, विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 44.07 लाख,जी.आई.सी. डम्डे गंगोलीहाट में, रसायन एवं जीव विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 46.00 लाख,रा.जू.हा.स्कूल बड़ालू में कम्प्यूटर कक्ष, साइंस लैब एवं पुस्तकालय का
निर्माण कार्य का 61.38 लाख,जी.आई.सी. बलवाकोट में रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 41.00 लाख,मुनस्यारी के जी.एम.आई.सी. डोर में साइंस लैब भौतिक एवं जीव विज्ञान का निर्माण 46.00 लाख,धारचूला के रा.उ.मा.वि. तल्ला धामी गाँव में विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण 44.07 लाख,
जीआईसी भूली गांव गंगोलीहाट में रसायन एवं भौतिक विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 46 लाख,
का लोकार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *