Sat. Dec 21st, 2024

कैमिकल का टैंकर फटने से भीषण हादसा, 5 की मौत 35 झुलसे, 40 गाड़ियां जल कर खाक

जयपुर, राजस्थान: शुक्रवार को एक भीषण हादसा उस समय हो गया। जब अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक केमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप एक विस्फोट हुआ और केमिकल तेजी से फैल गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और लगभग 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि वे 200 से 300 मीटर तक फैल गईं और जहां-जहां केमिकल गिरा, वहां आग लग गई।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। कई वाहनों में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आग की लपटों में घिर गई। केमिकल फैलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है और बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

इस भीषण हादसे के कारण हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। विस्फोट की खबर मिलते ही आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस भीषण हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और हादसे की जांच की जाए।

हादसे के बाद से भांकरोटा इलाके में लगभग दो किलोमीटर तक का क्षेत्र यातायात के लिए पूरी तरह बंद है। एक्सीडेंट और आग की वजह से हाईवे पर इतनी क्षति हुई है कि वहां से गाड़ियों का गुजरना खतरनाक हो गया है। अधिकारी जली हुई गाड़ियों को हटाने और हाईवे को फिर से खोलने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन यह काम काफी समय ले रहा है। हादसे के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी हाईवे पूरी तरह से बंद है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में टैंकर में विस्फोट के बाद केमिकल करीब 500 मीटर तक फैल गया, जिससे आग की लपटें और भी विकराल हो गईं। फैले हुए केमिकल के कारण कई गाड़ियां और एक फैक्ट्री जलकर राख हो गई। केमिकल और गैस के मिश्रण ने आग बुझाने के प्रयासों को और मुश्किल बना दिया है। दमकल विभाग के जवान मास्क लगाकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह करीब छह बजे भांकरोटा इलाके में हुए इस विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *