हल्द्वानी नशे के चार तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार. इंजेक्शन बरामद ।
नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार जारी युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों पर SOG व हल्द्वानी पुलिस का वार ,आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने उनके कब्जे से 190 नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपीय को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय तिराहे के पास चैकिंग के दौरान तीनपानी की ओर से आ रही वाहन नं0- UK04TA-2975 अल्टो कार को चैक किये जाने पर सवार चार व्यक्तियों* अशफाक अली, रिजवान मियां, राशिद अली, फिरोज अली के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन/गोलियां बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में ये लोग बनभूलपुरा से अकरम मुल्ला एवं कुछ बहेड़ी, किच्छा से नशीले इंजेक्शन व गोलियां खरीद कर अपने इस्तेमाल एवं अधिक मुनाफे हेतु बचने के लिए ला रहे थे पुलिस चैकिंग में पकड़े गए।
उक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान अशफाक अली पुत्र शहजाद अली* निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर थाना बनभूलपुरा, उम्र 42 वर्ष, रिजवान मियां पुत्र रशीद मियां निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा, उम्र- 30 वर्ष,
राशिद अली पुत्र रियासत अली निवासी वार्ड नंबर 28 बिलाल मुस्तफा मस्जिद उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा, उम्र 19 वर्ष, फिरोज अली पुत्र महराज अली* निवासी वार्ड नंबर 31 नूरी मस्जिद के पास इंदिरानगर थाना बनभूलपुरा उम्र- 19 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चारों का चालान कर दिया।