CNG टैंकर फटा, कई लोग जिंदा जले; घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम
राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर दो सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है, यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक बर्न वार्ड में 35 लोग हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत सीरियस है। मरीजों की हालत देखते हुए सरकार ने एक और आईसीयू बनाया है।जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से भिड़ने के कारण यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर कई गाड़ियां ऐसी थीं जो रोड पर पूरी तरह जली हुई मिली हैं। इनमें मौजूदा लोगों की क्या स्थिति हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है।पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आग से जले एक ट्रक में दो लोगों के कंकाल देखे हैं। घायलों में से करीब 10 मरीजों की डिटेल सरकार के पास नहीं है…प्रशासन का कहना है कि एडीएम घायलों के परिजनों से संपर्क कर रहे हैंजानकारी मिली है कि दो सीएनजी टैंकर्स के आपस में टकराने पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजकर 40 मिनट के आसपास यह हादसा हुआ है। मौक पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है और आग के कारणों की जानकारी ली जा रही है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के संबंध एक्स पर लिखा है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।इसी बीच सीएम भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर बेडम तथा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंच गए हैं। सीएम ने कहा है कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी घायलों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे।