अब ट्रैफिक पर नजर पुलिस को लगे बॉडीवॉर्न कैमरे से
इंदौर।इंदौर में ट्रैफिक पुलिस को बॉडीवॉर्न कैमरे से ट्रैफिक पर नजर रखेंगे।अब इन कैमरों में चालान कैप्चर होंगे जिससे विवाद की स्थिति की हकीकत जानने के लिए इनकी रिकॉर्डिंग देखी जा सकेगी।
इंदौर की यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए इन पुलिसकर्मियों के बाड़ी पर वार्न कैमरों को लगाये गये है।बॉडी वार्न कैमरे देने का उद्देश्य यह है कि पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता बनी रहे। बॉडी वार्न कैमरे से ट्रैफिक पुलिस को अपने काम में काफी मदद मिल रही है। साथ ही किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति से बचने और हकीकत जानने के लिए ये कैमरे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए गए हैं। सब इंस्पेक्टर और सूबेदार स्तर के अधिकारी चालानी कार्रवाई, व्यवस्था के दौरान वर्दी पर इन कैमरों को लगाते हैं।