Sun. Apr 27th, 2025

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए गए

देहरादून। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ सिटी नीरज सेमवाल ने बताया कि किरण निवासी बालाजी एन्क्लेव शिमला बाईपास रोड पटेलनगर ने आरोप लगाया कि उनके पिता जनार्दन भट्ट मोहाली में मंदिर में पूजा- पाठ करते हैं। उन्हें नरेंद्र चड्डा, उसकी पत्नी ज्योति, फकीर चड्डा और सरप्रीत संवासी निवासी कोतवाली क्षेत्र देहरादून ने झांसा दिया कि उनके बेटे और पंकज भट्ट और बेटी को सरकारी नौकरी दिला सकते हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने का झांसा दिया और बदले में 15 लाख रुपये नगद ले लिए। पीड़ित परिवार ने नरेंद्र चड्डा और उनकी पत्नी को पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये नगद दिए। इसके बाद जुलाई 2024 में कुल पंद्रह लाख की रकम दी गई। जब परिवार ने नौकरी से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो उन्हें एक फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब पीड़ित परिवार ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को आरोपियों की झांसे और धमकी से संबंधित साक्ष्य (रिकॉर्डिंग) सौंपने की बात कही है। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *