Wed. Dec 25th, 2024

ऋषिकेश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, बाप बनते ही जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला

देहरादून। उत्तराखंड की राजधनी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पिता बनते ही एक युवक को जेल जाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी नाबालिग है। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

सरकारी अस्पताल में पत्नी को किया भर्ती

यह पूरा मामला देहरादून के ऋषिकेश इलाके का है। जहां बिहार निवासी एक युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ समय बाद उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई। प्रसव पीड़ा के बाद युवक ने उसे पास के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट किया और वहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

बाप बनने की खुशी में युवक उछल पड़ा लेकिन उसकी यह खुशी कुछ घंटों के लिए रही। डॉक्टरों ने बच्चे का प्रमाण पत्र बनाने के लिए माता-पिता के आधार कार्ड मांगे। इसी दौरान पता चला कि युवक की पत्नी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 वर्ष है। जिसके बाद डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

युवक पहुंचा जेल

अस्पताल पहुंचते ही पुलिस ने पहले युवक की पत्नी का आधार कार्ड जांचा और फिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया। इस संबध में पुलिस ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद युवक को जेल भेजा गया है। वहीं जच्चा और बच्चा को सुरक्षित तरीके से परिजनों के पास भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *