एक्टर संजय मिश्रा ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात
प्रख्यात फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर सराहना की। संगम की सैर पर पहुंचे मिश्रा ने कहा कि सुविधाओं के साथ इतने बड़े मेले का आयोजन करना आसान नहीं है, लेकिन योगी सरकार ने इसे संभव कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ का जो सपना योगी सरकार ने देखा है, वह तेजी से साकार होता दिख रहा है।
संजय मिश्रा ने अपनी यात्रा के दौरान रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का अलौकिक नजारा देखा और बोटिंग का आनंद लिया। उन्होंने कुंभ की दिव्यता और स्वच्छता को खास तौर पर सराहा और कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा का भी संदेश देगा।
सुरक्षा और स्वच्छता को सराहा
मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, जो न केवल सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, बल्कि सेवा का भी भाव दिखा रही है। इससे हर श्रद्धालु सुरक्षित महसूस करेगा।”
उन्होंने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि यह मेला सभी का है, और इसे स्वच्छ बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “सिर्फ सरकार या प्रशासन नहीं, बल्कि हर नागरिक को इस महायोजना का हिस्सा बनकर योगी सरकार के स्वच्छ महाकुंभ के सपने को साकार करना चाहिए।”